Advertisement
राजगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ग्राम किशनगढ़ जोड़ स्थित नेवज नदी के पुल के समीप दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रक में सवार क्लीनर सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस वाहन की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम किशनगढ़ जोड़ स्थित नेवज नदी के पुल के नजदीक चैन्नई से जैतपुर जा रहा टायरों से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीपी 0821 और सुसनेर से गैस की टंकिया लेने भोपाल की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 70 एच 2177 आमने-सामने से भिड़ गए। हादसे में गैस की टंकियां लेने जा रहे ट्रक चालक रमेश (50)पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 6 शाजापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं क्लीनर महेश (20)पुत्र विष्णू भिलाला निवासी सुसनेर, विक्रमसिंह (40)पुत्र तेजाराम गोरिया निवासी नर्मदापुरम, अजय(40)पुत्र मुन्ना भोई निवासी ईंटखेड़ी भोपाल और नारायण(30)पुत्र देवादादा भोई निवासी ईंटखेड़ी भोपाल घायल हो गए, उधर टायर से भरे ट्रक चालक आबिद (35)पुत्र इब्राहिमखां निवासी अलवर को भी चोटें लगी है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घायलों को एम्बुलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया। बताया गया है कि विक्रम, अजय और नारायण राजगढ़ से भोपाल जाने के लिए ट्रक में सवार हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |