Advertisement
राजगढ़ । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में क्रेशर संचालक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई, जिसके शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, समाजजन सहित बड़ी तादाद में लोग अस्पताल पहुंचे, तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, एसडीओपी, थानाप्रभारी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात वार्ड क्रमांक 11 सुभाष चैक निवासी 45 वर्षीय मकसूद खिलजी लहुलुहान हालत में अपने क्रेशर पर पहुंचा और कुछ देर बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि मकसूद खिलजी ग्राम गादिया में क्रेशर प्लांट संचालित करता है। पुलिस अफसरों ने पुष्टि की है, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले है, जिससे प्रथम दृष्ट्या में मामला हत्या का प्रतीत होता है वहीं मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। मृतक मकसूद के परिजनों ने मौत को सुनियोजित हत्या बताया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |