Advertisement
बड़वानी । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शनिवार सुबह यात्रियाें से भरी एक बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। गनीमत रही की बस की रफ्तार धीमी थी, जिससे काेई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना में बस सवार तीन लाेग मामूली रूप से घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार जय श्री श्याम ट्रेवल्स की बस गुजरात के जूनागढ़ से खरगोन जा रही थी। इस दाैरान सुबह करीब आठ बजे कुक्षी बायपास छोटी कसरावद रोड पर बारिश के कारण बस फिसलकर पलट गई। घटना के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ यात्रियों को खिड़कियों और पीछे के हिस्से से बाहर निकाला गया और पुलिस काे सूचना दी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में तीन यात्रियों जमुना, सतीश और जगदीश को मामूली चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बस में सवार यात्री सतीश के अनुसार, मोड़ पर बारिश की वजह से बस फिसल गई। चालक का नियंत्रण खो जाने से बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे में बस के कांच टूट गए और वाहन एक तरफ से पूरी तरह दब गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |