Advertisement
नगर निगम की हॉकर्स कॉर्नर योजना के तहत कोलार के हर वार्ड में हॉकर्स कॉर्नर बनाए जाने हैं। लेकिन, पिछले एक साल में वार्ड-80, 81, 82, 83, 84 में हॉकर्स कॉर्नर निर्माण नहीं हुआ। गुरुवार को वार्ड-81 और 82 के लिए गेहूंखेड़ा में नहर के पास हॉकर्स कॉर्नर निर्माण का भूमिपूजन हुआ। बाकी वार्डों में अब भी हॉकर्स कॉर्नर के लिए जगह नहीं मिली है।
वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों में जगह ही तय नहीं कर पाए। इससे कोलार मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगे हाथठेले और गुमठियों के लिए एक स्थाई जगह नहीं मिल रही है। मुख्य सड़क के दोनों रखीं गुमठियां और लगे हाथठेलों से बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वार्ड-82 के पार्षद भूपेंद्र माली को अपने वार्ड में हॉकर्स कॉर्नर बनाने के लिए जगह नहीं मिली। आखिरकार वार्ड का हॉकर्स कॉर्नर वार्ड-81 में स्थित गेहूंखेड़ा नहर के पास ही बनाया जाएगा। लेकिन, इसका सीधा लाभ वार्ड-82 के लोगों को नहीं मिलेगा। 15-15 लाख रुपए की लागत से वार्डों में बनाए जाने वाले हॉकर्स कॉर्नर की स्वीकृति नगर निगम ने तो दे दी है। लेकिन, अब पार्षदों को अपने वार्ड में जगह ही नहीं मिल रही है।
कोलार रोड पर नगर निगम प्रशासन हर सप्ताह अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाती है। हर कार्रवाई में बड़ी संख्या में हाथठेले और गुमठियां जब्त की जाती हैं। कार्रवाई के एक दिन बाद ही उन्हीं जगहों पर फिर से हाथठेले और गुमठियां लग जाती हैं। सर्वधर्म से लेकर ललिता नगर तक 300 से ज्यादा ठेले व गुमठियां हैं। इनसे यातायात प्रभावित होती है।
वार्ड-83 में अब तक जगह तय नहीं नहीं है ,वार्ड-84 में सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास नहर से सटी जमीन पर हॉकर्स कॉर्नर बनेगा। पार्षद ने नगर निगम अधिकारियों को नहर के पास वाली ही जमीन बताई है। लेकिन, अब तक काम शुरू नहीं हुआ। वहीं वार्ड-83 में हॉकर्स कॉर्नर के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है।
इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा अभी दो वार्डों में ही हॉकर्स कॉर्नर बनेंगे। जल्द ही बाकी वार्डों में भी हॉकर्स कॉर्नर के लिए जगह तय करके निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे मुख्य सड़क पर हाथठेले-गुमठियां नहीं दिखेंगे। इससे कोलार मेन रोड पर ठेलों के कारण जमा नहीं लगेगा।
जोन-18 के प्रभारी शैलेष चौहन ने कहा दो वार्डों में हॉकर्स कॉर्नर के लिए जगह मिली है। बाकी वार्डों में जगह नहीं मिली है। जमीन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |