Advertisement
उमरिया । जिले के पुलिस चौकी बिलासपुर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी बहू को ही गिरफ्तार कर लिया है। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी बिलासपुर के ग्राम बिरसिंहपुर में विगत 16 मई की दरम्यानी रात घर के बाहर सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। सुबह इस पूरी घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक की शिनाख्त चन्द्र प्रकाश तिवारी उम्र 65 वर्ष के रूप मे हुई।
प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन बिलासपुर चौकी स्टॉफ के सहयोग से घटना स्थल पर पड़ी टूटी हुई चूड़ियों को साक्ष्य के रूप में प्रयोग करते हुये प्रकरण की विवेचना, साक्ष्य संकलन एवं आसपास व अन्य लोगो से पूछताछ की गई तो उस आधार पर मृतक की बहु रंजना तिवारी के घटना कारित करने के प्रबल संभावना सामने आयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेही रंजना तिवारी से बारीकी से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बतलाया गया कि उसके ससुर चंद्रप्रकाश तिवारी आपसी विवाद एवं पारिवारिक कारणो से उसको घर से निकाल दिया गया एवं अपनी सम्पत्ति देने से साफ इनकार कर दिया गया । इसी बात से नाराज होकर बहू रंजना तिवारी सुनियोजित प्लान बनाकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
वहीं प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या करने के बाद बहु रंजना तिवारी कुल्हाडी एवं घटना के दौरान टूटी चूड़ियो को रास्ते में बन्ना नाला में फेंक दी थी। महिला आरोपी रंजना तिवारी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं टूटी चूड़ियो के टुकड़े काफी प्रयास से बरामद किये गये, मामले में आरोपिया को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इन दिनों कहीं पत्नी पति की हत्या कर रही है तो कहीं अपने बॉय फ्रेंड के साथ पति कि हत्या] लेकिन यहाँ तो बहू से अपने ससुर की सोते मे हत्या कर दी, भले ही आरोपी पकड़े जा रहे है] लेकिन चिंता का विषय यह है कि भारतीय समाज में जहाँ पति को परमेश्वर का दर्जा दिया गया है, ससुर को पिता का दर्जा दिया गया है, उन्ही की हत्या कर समाज कहाँ जा रहा है, क्या यही विकास हो रहा है, इस पर अंकुश लगाने के प्रभावी उपाय होने चाहिये।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |