Video

Advertisement


शिवपुरी में सीवर चैंबर में गिरने से 15 वर्षीय बालिका का मौत
shivpuri, 15-year-old girl dies , sewer chamber
शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अपार्टमेंट में रहने वाली एक 15 वर्षीय बालिका की सीवर टैंक में गिरने से मौत हो गई। करीब साढ़े चार घंटे चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद रात पौने एक बजे बालिका का शव टैंक से निकाला गया।


जानकारी के अनुसार, संतुष्टि अपार्टमेंट में दो से तीन डुप्लेक्स के बीच करीब 15-15 फीट गहरे सीवर टैंक बने हैं। इन पर लगे ढक्कन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और टैंक का हिस्सा खुला पड़ा है। कॉलोनी के बच्चे रोज यहीं खेलते हैं। शनिवार की रात करीब आठ बजे संतुष्टि अपार्टमेंट में निवासी कारोबारी देवेंद्र भदौरिया की 15 वर्षीय बेटी उत्सविका बच्चों के साथ खेल रही थी, भी उत्सविका का पैर ढक्कन पर पड़ा और वह सीधा नीचे गिर गई।


मौके पर मौजूद बच्चों ने बताया कि उत्सविका जर्जर ढक्कन पर चलते हुए अचानक नीचे जा गिरी। घटना के समय उत्सविका का छोटा भाई भी उसके पीछे था। वह भी गिरने वाला था, लेकिन एक व्यक्ति ने समय रहते उसे पकड़ लिया। परिजन मौके पर दौड़े। सीवर टैंक में गिरने के बाद बच्चों ने आसपास के लोगों को बताया। लोगों ने सीवर में झांककर देखा तो बच्ची की चप्पलें नजर आईं, लेकिन बच्ची नहीं दिखी। तत्काल कॉलोनी प्रबंधन और फिर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। बच्ची के रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया।


रेस्क्यू के लिए नगर पालिका की दो सीवर मशीनें लगाई गई। एसडीईआरएफ की टीम ने सीवर टैंक को खाली कर खोजबीन शुरू की और देर रात करीब पौने एक बजे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद बालिका का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा अपार्टमेंट प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। रहवासियों ने बताया कि सीवर टैंक की हालत खराब थी। कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

 

Kolar News 15 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.