Advertisement
राजगढ़ । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांकपुरा निवासी युवक से शादी के नाम पर दो लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसमें फेरों के बाद दलाल सहित दुल्हन शौचालय जाने का बहाना लेकर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को दुल्हन सहित तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बांकपुरा निवासी रामगोपाल (23)पुत्र हजारीलाल वर्मा ने बताया कि उसके पिता हजारीलाल ने गांव के गोकुल वर्मा से कहा कि अच्छी लड़की हो तो बताओ दोनों तरफ का खर्च में उठा लूंगा और रामगोपाल की शादी कर देंगे। 20 अप्रैल को गोकुल वर्मा घर आया और कहने लगा कि उसके साड़ू जमुनालाल वर्मा निवासी रतुआ तहसील बैरसिया की रिश्तेदारी में एक लड़की है, यदि दो लाख रुपए दे दोगे तो शादी करवा देंगे। फरियादी के पिता हजारीलाल वर्मा ने गहने बेचकर व उधार लेकर दो लाख रुपए एकत्रित कर लिए और शादी के लिए हां कर दी। 23 अप्रैल को रिश्तेदारों के साथ अंजनीलाल धाम मंदिर पर पहुंचे, जहां गोकुल वर्मा, जमुनालाल वर्मा के साथ वह लड़की भी आई थी, जिसकी फोटो बताई गई थी। शपथ पत्र तैयार कर मंदिर में फेरे व शादी की रस्में निभाई गई, उसके बाद पिता ने रिश्तेदारों के सामने दो लाख रुपए उन्हें दे दिए। विदाई की कहने पर गोकुल वर्मा और जमुनालाल वर्मा ने कहा कि लड़की को शौचालय लेकर जा रहे है, उसके बाद वह वापिस नही लौटे। पिछले कई दिनों तक तलाश करते रहे लेकिन नही मिले। बीते रोज गांव का गोकुल वर्मा मिला,जिससे पैसे मांगे तो कहने लगा कि मुझसे पैसे मांगे तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने प्रकरण में मौके से फरार गोकुल वर्मा निवासी बांकपुरा, जमुनालाल वर्मा निवासी रतुआ तहसील बैरसिया और दुल्हन दिव्या निवासी भोपाल के खिलाफ धारा 318(4), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |