Advertisement
नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गाडरवारा क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन के सामने हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग झुलस गए हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा। जहां सभी का इलाज जारी है। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे श्री पैलेस गार्डन में हुआ। यहां कुछ मजदूर शादी समारोह की तैयारी के लिए झूला लगा रहे थे, इस दाैरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से झूला टकरा गया। हादसे में राजकुमार साहू, पूरन जाटव और पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शवों से धुआं निकल रहा था, पूरा शरीर झुलस गया था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से झुलस कर घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दो मृतक गाडरवाड़ा और पीयूष इंदौर का रहने वाला था। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन बदहवास हो गए। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |