Advertisement
जबलपुर । जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे माैत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं बेलखेड़ा थाने पहुंचा और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस काे आराेपित बेटे ने बताया कि पिता राेज शराब के नशे में धुत हाेकर मां के साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान हाेकर उसने वारदात काे अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किया हथियार जब्त कर लिया है। धवार सुबह घटना स्थल पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पाेस्टमार्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नयाखेड़ा में रहने वाला मृतक गोविंद सिंह(40)नशे का आदी था। वह राेज शराब पीकर घर में पत्नी के साथ मारपीट करता था। मंगलवार काे भी देर रात करीब 2 बजे गाेविंद शराब पीकर घर पहुंचा। घर के अंदर पत्नी साे रही थी, जबकि 17 वर्षीय नाबालिग बेटा बाहर आंगन में सो रहा था। नशे में धुत गोविंद घर के अंदर गया और पत्नी रेवती बाई मल्लाह (38) को नींद से उठाकर खाना मांगने लगा। महिला ने कहा कि स्वयं निकाल लो, इस पर गोविंद घर के बर्तन फेंकने लगा। रेवती ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। पत्नी ने पति गोविंद से बचने के लिए उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की, तो मृतक ने उसे पकड़ा और जमीन पर पटक दिया, इसके बाद पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और जैसे ही उस पर हमला करने वाला था, तभी दौड़कर 17 वर्षीय बेटे ने पिता से कुल्हाड़ी छीनी और फिर उसी से पिता गोविंद पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में मृतक के कमर, दाहिने तरफ कान के नीचे, कंधे एवं पीठ में गंभीर चोट आईं। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार तड़के परिजनों ने बेलखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी, पर उसके पहले ही नाबालिग आरोपित थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपित बेटे ने बताया कि पिता राेज शराब का नशा करते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। जैसे-तैसे मां मजदूरी करते हुए घर चला रही थी, पर जब पिता ने उनकी हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी उठाई तो, गुस्सा आ गया और पिता की हत्या कर दी।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गोविंद की मृत्यु के बाद पंचनामा बनाया, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर 17 वर्षीय बेटे को अभिरक्षा में लिया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |