Video

Advertisement


आरक्षक को जिन्दा जलाने का प्रयास
damoh, Attempt to burn ,constable alive

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मगरोन थाना क्षेत्र के ग्राम पैलवारा में एक आरक्षक को जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मंगलवार की रात  100 डायल के आरक्षक एवं चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनो घायल जान बचाकर भाग कर दमोह पुलिस अधीक्षक निवास पर पहुंचे। उन्हे जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों के मध्य एक खेती की जमीन को लेकर विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 की टीम पर दो दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला’किया गया है। घटना स्थल पर हवाई फायर करने की बात भी सामने आ रही है। आरक्षक बलराम लोधी एवं चालक मनोज राजपूत ने बताया कि वह कंद्रोल रूम से मिली सूचना पर ग्राम पैलवारा गये थे, जहां उनके साथ मारपीट कर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। घटना में  ठेकेदार ध्रुव सिंह लोधी नन्ना एवं उसके साथियों का नाम सामने आ रहा है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है और पुलिस बल की टुकडी घटनास्थल पर भेजी गयी है। मामले की जांच जारी है, जो तथ्य निकलकर सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

 

 

 

 

Kolar News 11 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.