Advertisement
हरदा। हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में दाे चचेचे भाइयाें की माैत हाे गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा टेमागांव चौकी के पास हुआ। टेमागांव चौकी प्रभारी जगन इवने के अनुसार मृतकों की पहचान राजेश बछानिया (24) और संदीप छापरे (27) के रूप में हुई है। दोनों टाइल्स लगाने का काम करते थे। एक मृतक राजेश की पत्नी ने सोमवार रात टिमरनी के सरकारी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। मंगलवार सुबह दोनों टिमरनी से अपने गांव कपासी लौट रहे थे। इस दाैरान नादवा नहर के पास एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक में उनकी बाइक जा घुसी। राजेश की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। संदीप को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |