Advertisement
गुना । मध्य प्रदेश के गुना जिले में रविवार काे जमीन पर जुताई को लेकर परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष हाे गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो सगे भाई घायल हुए हैं। घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर हाेने पर उसे भाेपाल रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी अनुसार जिले के लंबा चक गांव में मीणा परिवार के दो गुटों के बीच रविवार को चार बीघा जमीन पर जबरन जुताई को लेकर विवाद हुआ। कुछ ही देर में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दाैरान दूसरे पक्ष के लाेगाें ने फरसे और कुल्हाड़ी से पिता और दाे बेटों पर हमला कर दिया। विवाद में जिस युवक की मौत हो गई, उसका नाम राम लखन मीणा है। घायलों के नाम अरविंद, भारत और प्रेम नारायण मीणा हैं।
हमले में गंभीर रूप से घायल अरविंद को भोपाल रेफर किया गया है। घायल प्रेम नारायण ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार को भी परिवार में विवाद हुआ था। सानई पुलिस को भी हमला होने की सूचना दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |