Video

Advertisement


बारात से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा दूल्हे के पिता की मौत
guna,  tragic accident , groom

गुना । जिले में शुक्रवार का दिन दो भीषण सडक़ हादसों की त्रासदी के साथ बीता। इन घटनाओं में कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुखद बात यह रही कि दोनों हादसों से जुड़ी घटनाएं पारिवारिक खुशियों से जुड़ी थीं। एक शादी के बाद की वापसी थी और दूसरा टीका-फलदान कार्यक्रम में शामिल होने का सफर, लेकिन लापरवाही और तेज रफ्तार ने इन खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया। पहला हादसा शुक्रवार तडक़े लगभग 3 बजे गुना-अशोकनगर मार्ग पर मावन गांव के पास हुआ। गुना शहर निवासी महेंद्र सिंह परिहार (41) अपने बेटे अरुण की शादी के लिए बारात लेकर अशोकनगर गए थे।

 

शादी समारोह के बाद अधिकतर बाराती बस और कार से वापस लौट चुके थे, लेकिन महेंद्र सिंह अपने साढ़ू भाई जीवन सिंह निवासी इंदौर के साथ बाइक से लौट रहे थे। मावन के पास जैसे ही उनकी बाइक पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रॉली में फंस गई और दोनों कई मीटर तक सड? पर घिसटते चले गए। इस दिल दहला देने वाले हादसे में महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीवन सिंह को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर लगते ही शादी की खुशियों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


वहीं दूसरी दुखद दुर्घटना गुरूवार दोपहर बीनागंज बायपास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। ग्राम जतखेड़ी थाना कुंभराज निवासी मिथुन अहिरवार के अनुसार, उनके पिता बलवीरसिंह अहिरवार (45) निजामपुर निवासी अपने मित्र श्रीलाल अहिरवार के साथ बाइक क्रमांक एमपी 04 एनएफ 3321 से तेलीगांव में एक टीका-फलदान समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमपी 42 सीए 3733 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बलवीरसिंह और श्रीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को तुरंत बीनागंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए चांचौड़ा अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Kolar News 6 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.