Advertisement
दमोह । मध्य प्रदेश में दमोह जिला अस्पताल में बुधवार रात पेट दर्द के कारण भर्ती एक युवक ने पहले खुद को पेट में कैंची मारकर घायल कर लिया। इसके बाद अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में घुसने की कोशिश की। इसके बाद अस्पताल की बिल्डिंग से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में बुधवार की रात 25 वर्षीय शुभम पुत्र राजू अहीरवाल को भर्ती किया गया था। वह ग्राम इमलाई का रहने वाला है और वर्तमान में पथरिया फाटक के पास रहता था।
जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में पदस्थ प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर पीयूष निमाड़े ने बताया कि एक अज्ञात युवक हाथ में धारदार ऑब्जेक्ट लेकर दौड़ते हुए उनके वार्ड में घुसने लगा। उन्होंने धक्का देकर उसे वापस किया। उसके हाथ और शरीर में खून लगा था। फिर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में घुसने का प्रयास किया। इसके बाद वह अस्पताल की बिल्डिंग से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
मृतक के मामा मुकेश के अनुसार, बुधवार शाम तक शुभम पूरी तरह ठीक था। उन्होंने घटना की जांच की मांग की है। मृतक शुभम के साथी ट्रक चालक राकेश ने बताया कि शुभम के माता-पिता नहीं है, तीन भाईयों में शुभम मंझला है। शुभम भी ट्रक चलाता था और उसी से उसका गुजारा हो रहा था। कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि मर्ग कायम किया है। जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे जाएंगे, ताकि घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |