Video

Advertisement


कुएं में उतराते मिले दो बच्चों के शव
anuppur, Bodies of two children, floating in a well

अनूपपुर । अनूपपुर जिले के काेतवाली थाना क्षेत्र में भोलगढ़ गांव के सोनटोला में बुधवार सुबह कुएं में दाे बच्चाें के शव उतराते हुए मिले हैं। दोनों मंगलवार दोपहर से घर से लापता थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। बुधवार सुबह ग्रामीणाें ने दोनों को खोजते हुए गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित एक कुएं में उतराता हुआ देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना की है। मंगलवार दोपहर से मृतक संतोष बैगा पुत्र आकाश बैगा (4) और परी बैगा पुत्र जेठू बैगा (4) घर से निकले थे। लेकिन दोनों दोपहर के बाद जब घर वापस नहीं आए। काफी देर परिजनाें ने दाेनाें की तलाश की लेकिन कही नहीं मिलने पर रात में घटना की जानकारी पुलिस को दी। देर रात सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सोननदी, तालाब, बांध और आसपास के इलाकों में खोजबीन की। हालांकि, दोनों नहीं मिलीं। बुधवार सुबह ग्रामीण दोनों बच्चों को खोजते हुए ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे, तो उन्होंने दोनों का शव कुएं के अंदर पानी में उतराता हुए दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को बुलाया। कुएं से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जहां से परिजनों को पोस्टमॉर्टम के बाद सौंप दिया गया है।

मृतक बच्चे संतोष बैगा के मामा सुरेश बैगा ने कहा कि संतोष के पिता बाहर मजदूरी करते हैं। मंगलवार को उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। बुधवार काे संतोष के पिता घर पहुंच गए हैं। संतोष अपने पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन भी है। वही परी बैगा भी मेरे चाचा की बेटी की लड़की है। सुरेश ने कहा कि मेरे भांजा-भांजी दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहे। अनुपपुप काेतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया किया ग्रामीणाें ने आशंका जताई कि बच्चियां जामुन ताेड़ने के दाैरान कुंए में गिर गई हाेंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
Kolar News 4 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.