Advertisement
राजगढ़ । सारंगपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसस्टेंड स्थित पंचर दुकान से पुराने टायर चोरी के मामले में ट्रेचिंग ग्राउंड से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो सौ पुराने टायर व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत दस लाख रुपये बताई गई है।
थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने मंगलवार को बताया कि 1 जून को बसस्टेंड स्थित पंचर दुकान के संचालक कलीम ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश दुकान से आठ पुराने टायर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रेचिंग ग्राउंड में दबिश देकर महेश बैरागी, अजय मालवीय निवासी ढ़ाबला थाना बोड़ा को गिरफ्तार किया, जो पिकअप वाहन से पुराने टायर उतार रहे थे। पूछताछ पर आरोपितों ने अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ लाख रुपए कीमती पिकअप वाहन व दो लाख रुपए कीमती 200 पुराने टायर बरामद किए। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एएसआई आनंदीलाल, प्रआर.सतीश परमार, कमल गुर्जर, आर.विशालसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |