Advertisement
भोपाल । राजधानी भोपाल के नूर महल इलाके में वाहन पार्क करने को लेकर चार लोगों ने मिलकर दो भाइयों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लात-घूंसों और डंडों से दोनों की पिटाई कर दी। कुछ देर में आरोपी लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को छोड़कर फरार हो गए। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चारों नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियाे साेमवार काे सामने आया है, जाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है।
पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय अरबाज खान मुंशी हुसैन तालाब के पास नूर महल में रहता है और मेडिकल स्टोर पर काम करता है। उसका चचेरा भाई अयान खान अपनी मां परवीन को अस्पताल से चेक कराने के बाद रविवार की देर रात घर लौटा था। यहां उसने देखा की उनकी पार्किंग में पड़ोसी जावेद ने अपनी कार पार्क कर रखी है। हार्न बजाने पर जावेद डंडा लेकर बाहर निकला और अयान को गालियां देने लगा। शोर की आवाजें सुनने के बाद अरबाज घर के बाहर निकला। अरबाज ने पुलिस को बताया कि वह जावेद को समझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी जावेद के घर से उसका साला सादिक, साले का ससुर इंसाफ और साले का बेटा कैफ बाहर आए। सभी ने निकलकर अरबाज और अयान पर हमला कर दिया। सिर में डंडा लगने से अरबाज को गंभीर चोट आई। लाेगाें ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इधर वारदात काे अंजाम देने के बाद आराेपी भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |