Advertisement
भोपाल । राजधानी भाेपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में स्थित बरखेड़ी खुर्द नदी में रविवार सुबह डूबने से 20 साल के युवक की मौत हो गई। वह पिता और चाचा सहित दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। तब गहरे पानी में डूबने से उसकी जान चली गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई आशीष सपरे ने बताया कि 20 वर्षीय दीपक सपेरा नजीराबाद का रहने वाला था। शनिवार को पिता-चाचा और दोस्तों के साथ ईटखेड़ी इलाके में रिश्तेदारी में आया था। रविवार को नहाने के लिए बरखेड़ी खुई नदी पर गया था। नहाते हुए गहरे पानी में जाने से डूब गया। पिता-चाचा ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी की गहराई में जाने से उसकी जान चली गई। गांव वालों की मदद से पुलिस ने शव को बरामद किया। रविवार की दोपहर को पाेस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |