Video

Advertisement


नर्मदा नदी में तीन युवक डूबे
khandwa, Three youths drowned, Narmada river

खंडवा । खंडवा के ओंमकारेश्वर में ब्रह्मपुरी घाट पर शनिवार दाेपहर नर्मदा नदी में तीन युवक डूब गए। माैके पर माैजूद गाेताखाेराें ने दाे युवकाें काे सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन एक युवक का पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।

 

जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर से 20 लोग परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए थे। शनिवार दाेपहर काे सभी ब्रह्मपुरी घाट पहुंचे। यहां तीनाें युवक नदी में नहाने के लिए उतर गए। इस दाैरान तीनाें ही युवक डूबने लगे। घाट पर तैनात होमगार्ड चंद्रमोहन मौर्य और एसडीआरएफ जवान अमित वर्मा ने नाविकों के साथ मिलकर दो युवकों को डूबने से बचा लिया। लेकिन कृष्णा साहू (21) पुत्र संतोष साहू, नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नर्मदा की गहराइयों में लापता हो गया। पुलिस के मुताबिक, दो को सुरक्षित निकाल लिया गया, कृष्णा की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। बता दें कि ओंकारेश्वर में यह एक सप्ताह में तीसरी डूबने की घटना है। इससे पहले भी दो युवकों की नर्मदा में डूबने से मौत हो चुकी है। ओंकारेश्वर नाविक संघ के सचिव अरुण वर्मा ने कहा, बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण घाटों पर जल स्तर कभी कम, कभी ज्यादा हो जाता है। यही हादसों की वजह बन रहा है। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की अपील है कि नर्मदा घाटों पर स्नान करते समय बेहद सावधानी बरतें। अनजाने में गहरे पानी में उतरना जानलेवा साबित हो सकता है।

 
Kolar News 31 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.