Advertisement
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां वार्ड क्रमांक 6 स्थित किन्नर मोहल्ला में 55 वर्षीय किन्नर आशा की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने वाला भी किन्नर समुदाय से ही बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित आशा की हत्या कर किन्नर समाज का मुखिया बनना चाहता था और उसकी निजी गाड़ी पर भी कब्जा करना चाहता था।
घटना की जानकारी मिलते ही करेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या की यह पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।हालांकि पुलिस ने अभी इस फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया है।
करेरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, मोहल्ले में इस हत्या के बाद दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक आशा किन्नर इलाके में लंबे समय से रह रही थी और उसे स्थानीय किन्नर समाज में एक मजबूत स्थिति हासिल थी। ऐसे में मुखिया बनने की होड़ में यह हत्या की गई है, यहां यही आशंका जताई जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |