Video

Advertisement


छठी कार्यक्रम से लाैट रहे परिवार की बाेलेराे काे ट्रक ने मारी टक्कर
maihar,   truck hit the Bolero , Chhathi program

मैहर । मध्य प्रदेश के मैहर में नेशनल हाईवे-30 पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने छठी कार्यक्रम से लौट रही बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाेलेराे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में आठ लाेग घायल हुए है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलाें काे पहले मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


जानकारी अनुसार हादसा रविवार सुबह 5:30 बजे मैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिया गांव के पास हुआ है। सीधी से मैहर आ रही बोलेरो गाड़ी एमपी 66 जेडएफ 9048 को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बोलेरो सवार सभी लोग सीधी जिले के रहने वाले हैं और छठी कार्यक्रम से मैहर लौट रहे थे। रास्ता भटकने पर जैसे ही वाहन को मोड़ने की कोशिश की गई, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 100 और 108 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। हादसे में बोलेरो चालक राजीव कुमार नापित (35) समेत सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में प्रवीण चतुर्वेदी (48), उनके बच्चे सिमर (10) और पावनिक (12), श्रेयांसी शुक्ला (13), मनोज मिश्रा (42), पूजा मिश्र (35) और सविता चतुर्वेदी (40) शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मैहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक की पहचान कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटाया गया, जिससे यातायात बहाल किया जा सका।

 
 
Kolar News 25 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.