Video

Advertisement


दलित युवकों को मुंह काला कर जूतों की माला पहनाने वाले आरोपित गिरफ्तार
rajgarh, Accused arrested , garland of shoes

राजगढ़ । कुरावर थाना पुलिस टीम ने ग्राम छावड़ में जातिगत भेदभाव और हिंसा की निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने दस दिन पहले दबंगाई दिखाते हुए दो दलित युवकों के मुंह पर कालिख पोती और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया साथ ही उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया और तात्कालिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

 

एसपी आदित्य मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि 13 मई को कुरावर थाना क्षेत्र के छावड़ा गांव में जातिगत भेदभाव और हिंसा की निंदनीय घटना घटित हुई, जिसमें फरियादी अनोखीलाल वर्मा, जो पुताई का काम करता है, वह अपने साथी महेश के साथ शांकाश्यामजी से काम कर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के हिम्मतसिंह, हेमसिंह, चंदरसिंह, सूरज और रामबाबू गुर्जर ने रास्ता रोक लिया और जाति के बारे में गालियां देते हुए मारपीट की साथ ही सार्वजनिक रुप से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फरियादी का कहना है उसके पिता ने दस माह पहले एक जमीन गिरवी रखी थी, जिसके भुगतान में देरी होने पर आरोपितों ने जमीन पर कब्जा कर लिया, फरियादी ने भय के चलते शिकायत दर्ज नही की लेकिन घटना के 9 दिन बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों युवकों के मुंह पर कालिख पोती गई और उन्हें जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। पुलिस ने मामले में चंदरसिंह पुत्र हरीकिशन गुर्जर, सूरज पुत्र गुलाबसिंह गुर्जर, हेमसिंह पुत्र बालकिशन गुर्जर, हिम्मतसिंह पुत्र नानाजी गुर्जर और रामबाबू पुत्र चंदरसिंह गुर्जर के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119, 126, 131, 351(3) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।

 

 

 

Kolar News 23 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.