Advertisement
भोपाल । मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा बैरागढ़ में एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने पर हुआ।
दरअसल हादसा गुरुवार देर रात भोपाल हाइवे पर भैंसाखेड़ी के पास खजूरी थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा, विशाल डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। प्रीत कपड़े की दुकान चलाता था। विशाल उसी की दुकान में काम करता था। परिजनाें ने बताया कि चारों युवक सीहोर के दरबार होटल में खाना खाने गए थे। लौटते समय इंदौर-भोपाल हाईवे पर कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी प्रीत चला रहा था। विशाल उसके बगल वाली जबकि राहुल और कमलेश पीछे की सीट पर बैठे थे। इस दाैरान चिरायु अस्पताल के पास हादसा हाे गया । प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस और एम्बुलेंस करीब एक घंटे लेट मौके पर पहुंचे। एमपी 04 ईए 6004 नंबर की पोलर व्हाइट कलर की हुन्डई वेन्यू कार मृतक प्रीत आहूजा के भाई कमलेश आहूजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे में घायल राहुल कंडारे को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |