Advertisement
सिवनी । सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र में कटियाटोला हार ग्राम के समीप मंगलवार सुबह एक खेत में पेड़ पर किसान का शव लटका मिला। सुबह जब ग्रामीणाें ने शव देखा ताे पुलिस काे सूचना दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे जब्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचा 58 वर्षीय रीझन लाल के रूप में हुई है, जो कटियाटोला हार के निवासी थे। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे कुछ ग्रामीण कटिया ग्राम से जंगल की ओर जा रहे थे। इस दाैरान उन्होंने खेत के पास पेड़ पर शव लटका देखा और तुरंत घंसौर पुलिस को सूचित किया। घंसौर थाना प्रभारी लक्षमण सिंह झारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा बनाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। माैके से काेई सुसाइड नाेट नहीं मिला है। परिजनों के अनुसार, मृतक पेट दर्द से परेशान था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है कि आखिर क्यों व्यक्ति ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |