Video

Advertisement


जमीन पर लटक रही बिजली की तार के चपेट में आने से किसान और 2 भैंसों की मौत
rewa,   farmer , two buffaloes died

रीवा । जिले के जवा तहसील के ग्राम चटेह में मंगलवार सुबह हवा-आंधी से जमीन पर गिरी 11 केवी बिजली लाइन से करंट लगने से किसान और 2 भैंसों की मौत हाे गई। घटना के बाद माैके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हाे गए। उन्हाेंने हादसे का कारण बिजली कंपनी की लापरवाही बताया है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे। जवा थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जमीन पर लटक रही बिजली की तार की चपेट में आने से 59 वर्षीय किसान गोपीकृष्ण मिश्रा की मौत हो गई। हादसे में उनकी दो भैंसें भी मर गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को आए आंधी-तूफान में कई पेड़ों के साथ बिजली के पोल और लाइनें टूट गई थीं। इसमें चटेह गांव के पास से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन भी टूटकर जमीन पर गिर गई थी। गोपीकृष्ण मिश्रा जब मंगलवार सुबह अपनी भैंसों को चराने ले जा रहे थे, तब वे इसी लाइन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह दुर्घटना बिजली कंपनी की लापरवाही का नतीजा है। उनका कहना है कि यदि समय रहते पावर सप्लाई बंद कर दी गई होती तो यह हादसा टल सकता था। ग्रामीणों ने विभाग पर लंबे समय से मरम्मत कार्य न कराने और मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है।

मृतक के परिजन दिनेश मिश्रा ने बताया कि गोपीकृष्ण खेती और डेयरी व्यवसाय से परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने प्रशासन से 10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली लाइनों की नियमित जांच की मांग की है।

Kolar News 20 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.