Advertisement
निवाड़ी । निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सोमवार को बारगी नदी में नहाने गए तीन नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक साथ नदी में नहाने के लिए गए थे, इस दाैरान गहरे पानी में डूब गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को नदी से बाहर निकाला। शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी अनुसार घटना जेरोन थाना क्षेत्र के पीपरीघाट लहरगुआ की है। रोहित पाल पुत्र सुनील पाल (17) निवासी राजावर पृथ्वीपुर, रितिक पुत्र अरविंद पाल (15) निवासी सुनरई थाना लिधौरा और यशपाल पुत्र जगदीश पाल (15) निवासी खदरी खिरक गांव थाना जेरोन सोमवार सुबह 10 बजे तीनों बारगी नदी में नहाने के लिए घर से निकले थे। तीनों नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। जिससे तीनों की मौत हो गई।
जगदीश पाल के घर पर बीते रविवार को लड़की की शादी थी। इसी शादी समारोह में दो मृतक किशोर रोहित और रितिक शामिल होने आए थे। उन्हीं के बेटे यशपाल के साथ दोनों नदी में नहाने के लिए गए थे।
ग्रामीणों के अनुसार, तीनों किशोर अक्सर नदी में नहाने आया करते थे। पानी में डूबने से तीनों की मौत के बाद गांव में लोगों में शोक है। एसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि बारगी नदी के पीपरी घाट पर तीन युवकों की नदी मे डूबने से मौत हो गई है। शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर लहरगुआ चौकी की पुलिस मौजूद है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |