Advertisement
रायसेन । रायसेन जिले के बाड़ी में शुक्रवार सुबह एक कार का टायर फटने के बाद बेकाबू हाेकर पलट गई। हादसे में कार सवार सात लाेग घायल हुए है। घायलाें में तीन बच्चे भी शामिल है। सभी घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत स्थिर है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना ने बताया कि शाजापुर जिले के खरदौन कलां कुरावर मंडी और राजगढ़ जिले के कंडार कोठरी से दो परिवार के लोग अर्टिगा कार से अयोध्या जा रहे थे। इस दाैरान शुक्रवार सुबह ग्राम घोंट के पास अचानक कर का अगला टायर फट गया और कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरकर दो पलटी खाकर पलट गया। हादसे में कार में सवार दस लोगों में से सात घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में जिया दुबे (12), अदिति दुबे (8), जया जोशी (14), रानी दुबे (35), आनंद विश्वकर्मा (35), नीलम जोशी (32) और वेदिका जोशी (9) शामिल हैं। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डायल 100 की मदद से शासकीय अस्पताल बाड़ी लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है, कुछ लोगों को गंभीर चोट भी लगी थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |