Advertisement
सतना । सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हटिया गांव में बुधवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हुई नंदिनी ट्रेवल्स की बस को गुरुवार तड़के किसी ने आग लगा दी। आगजनी से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना से पहले आरटीओ ने बस की फिटनेस और परमिट रद्द कर दिया था। पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।
दरअसल क्षेत्र के हटिया गांव के पास बुधवार देर शाम नंदिनी ट्रेवल्स की एक बस पलट गई थी। बस जैतवारा की ओर जा रही थी तभी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 20 यात्री घायल हुए, जिसमें 10 की हालत गंभीर थी। गुरुवार सुबह बस को किसी ने आग लगा दी। बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना से पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बस की फिटनेस और परमिट रद्द कर दिया था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आग किसने लगाई। कलेक्टर सतीश कुमार एस ने ड्राइवर का लाइसेंस और बस का परमिट रद्द करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले में संचालित सभी यात्री बसों की तकनीकी जांच और कागजात की पड़ताल की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |