श्योपुर । देहात थाना क्षेत्र के पार्वती नदी किनारे सोमवार को एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है, उसने ये कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमसर निवासी 38 वर्षीय कमल पुत्र रामचंद्र मीणा 11 मई की दोपहर बजे घर से निकला था जो लौटकर वापस नहीं आया। रात को परिजन ने इधर-उधर की उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नही चला। सोमवार की सुबह 8 बजे नदी पर शौच करने जाने वाले व्यक्ति ने पार्वती नदी किनारे शमशान घाट के पास से शव पडा देखा। लोगों ने इसकी सूचना जलालपुरा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक ने जहरीला पदार्थ क्यों और किन कारणों के चलते खाया है इस बात का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के छोटे भाई लवकुश पुत्र रामचंद्र मीणा की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है।
पेंट की जेब मिली जहर की पुडिया: पुलिस ने बताया कि, मृतक के शव की तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब में पॉयजम की पुडिया निकली। जिससे ये साफ होता है मृतक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पीएम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने के सही कारणों का पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के मानसिक रूप से डिस्टर्व था, जिसका इलाज भी चल रहा है।