Video

Advertisement


दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक में लगी भीषण आग
gwalior,After the collision , two trucks, one caught fire
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना जिले की सीमा पर रिठौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणगढ़ पुल के पास मंगलवार तड़के दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के अनुसार, गिट्‌टी से भरा ट्रक मंगलवार तड़के चार बजे आगरा की ओर जा रहा था, तभी मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में लक्ष्मण पुल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गिट्‌टी से भरे ट्रक में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को सीट से हिलने तक का मौका नहीं मिला और वह ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया। सूचना मिलते ही ग्वालियर के महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव व मुरैना के रिठौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।


थाना प्रभारी यादव ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि गिट्‌टी से भरे ट्रक में आग लग गई। टक्कर लगने के बाद आग इतनी तेजी से भड़की की ट्रक चालक को अपनी सीट से हिलने तक का मौका ना मिला और वह जिंदा ही चल गया। मृतक की पहचान राजस्थान के धौलपुर जिले के सैफऊ निवासी राघवेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। ट्रक धौलपुर के ट्रांसपोर्टर रविन्द्र चौधरी का बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे ट्रक नंबर RJ11 GB-4908 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सीधी टक्कर मारी, जिससे हादसा हुआ। टक्कर के बाद आग इतनी भयानक थी कि कोई भी बचाव संभव नहीं हो पाया। पुलिस ने शव के अवशेष मुरैना जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाए हैं। घटना के बाद से आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मुरैना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। चूंकि दुर्घटना स्थल मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए आगे की कार्रवाई रिठौरा पुलिस कर रही है।

 

 

Kolar News 13 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.