Advertisement
जबलपुर । जिले में पुलिस के द्वारा अमानवीय व्यहार करने के आरोप लगे हैं और लोगों ने थाने में जमा होकर पुलिस के इस रवैये पर विरोध जताते हुए प्रर्दशन किया । जब हालात बिगड़ते दिखे तो एसडीओपी भी थाने पहुंच गईं। वहीं पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर इस तरह से कार्रवाई करने के तरिके और उनके द्वारा आम नागरिकों से दुर्व्यवहार करने की चर्चा क्षेत्र में हो रही हैं, ताे दोषी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की जा रही है ।
दरअसल जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के भोलू उर्फ अनंत राम ग्राम प्रतापपुर का निवासी है। वह मझगवां खरीदी करने गया था और दुकान के सामने उसने गाड़ी खड़ी कर दी थी, जिसके बाद पुलिस आई और चलानी कार्रवाई करने की बात कही गई। जब भोलू ने बोला कि गाड़ी साइड में खड़ी है तो मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह गौंड और भोलू के बीच बहस शुरू हो गई । आरोप है की थाना प्रभारी द्वारा भोलू के साथ मारपीट की गई। इस दौरान भोलू के साथ उनकी पत्नी और दाे साल का बेटा भी था।
एसडीओपी के आश्वासन पर प्रदर्शन हुए बन्द
भोलू की पत्नी का आरोप है की थाना प्रभारी ने उसे भी धक्का दिया है। वहीं थोड़ी देर बाद मझगवां थाना में लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई ।लोग पुलिस के इस बर्ताव से नाराज थे और थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। स्तिथि बिगड़ते देख सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा थाना पहुँची, जिन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |