Advertisement
नेशनल हाईवे क्रमांक 30 के किनारे बाईपास पर स्थित चौबे तालाब के पास मिली नवजात के संबंध में बताया कि उसकी उम्र लगभग 6 से 8 घंटे की है। ऐसे में अनुमान है कि बच्ची की मां ने उसे जन्म के तुरंत बाद ही झोले में भरकर फेंक दिया। वहां से गुजर रहे लोगों को जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तब उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया और अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद उन्होंने रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को जानकारी दी। पुलिस ने बेला चौकी को अलर्ट किया, जिसके बाद आरक्षक चितेन्द्र पांडेय मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से बच्ची को रामपुर बघेलान सिविल अस्पताल ले गए। जहां बच्ची का इलाज जारी है। डॉक्टराें के अनुसार बच्ची स्वस्थ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष से सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। बच्ची को चाइल्ड केयर की देखरेख में सौंप दिया गया है और वर्तमान में उसका इलाज जिला अस्पताल सतना के स्पेशल केयर यूनिट में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची स्वस्थ है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |