Advertisement
जबलपुर । भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम खैरी में सोमवार देर रात एक युवक की पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विवाद को देख क्षेत्रीय जनों ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की जिसे दबोच लिया गया पुलिस के अनुसार,देर रात करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिलने पर टीम ग्राम खैरी पहुंची, जहां नाले के पास उन्हें रितिक शर्मा निवासी सहजपुर बड़खेरा मिला।
पूछताछ में रितिक ने बताया कि वह श्याम सुंदर सोनी नामक व्यक्ति के साथ आया था। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद श्याम के विरोध करने और गाली देने पर रितिक ने गुस्से में आकर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और लाश को पास की झाड़ियों में छिपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों के पीछे से श्याम सुंदर की खून से लथपथ लाश बरामद की, जिसके चेहरे,आंख, नाक,कान और सिर पर गहरे चोट के निशान थे। आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |