Advertisement
दमोह । नगर के मारूताल टेक पर हुये अंधे हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने मामले के संबध में शुक्रवार को जानकारी देते हुये बताया कि गत माह 9 मार्च को दो लोगों के द्वारा कमल सिंह राजपूत के साथ मारपीट की थी जिसमें कमल सिंह को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था एवं उसको जबलपुर मेडीकल कालेज भेजा गया था जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।
मामले को लेकर देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा को निर्देश दिये गये जिसमें लगातार कार्यवाही करते हुये साईवर सेल की भी मदद ली गयी। जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने अपने सहयोगी स्टाफ की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक विधि उलंघनकर्ता यानि नबालिग भी है। घटना के समय पुलिस ने बीएनएस की धारा 115,118(1),296,351 (2),3 (5) का प्रकरण दर्ज किया था जिसमें विवेचना के बाद 103 (1) को बढाया गया। घटना के पीछे अचानक छोटी सी बात का विवाद बताया जाता है। नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |