Advertisement
उज्जैन । लोकायुक्त पुलिस, उज्जैन ने सरपंच, ग्राम पंचायत इटावा खुर्द तहसील, जिला रतलाम को 20,000 रू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसकी सम्पत्ति की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि 15 अप्रेल को आवेदक विनोद डाबी निवासी ग्राम बिंजाखेड़ी तहसील व जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए आवेदक, घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 20 हज़ार रिश्वत की मांग की गई । शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की जाकर घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द द्वारा आवेदक से 20 हजार रुपए की मांग प्रमाणित पाई गई। प्राम्भिक कार्यवाही उपरांत गुरुवार को आरोपी घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द को आवेदक से 20 हजार- रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है ।
लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिनेश पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक इसरार, प्र.आर. हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा व नेहा मिश्रा शामिल थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |