Advertisement
भोपाल । भोपाल के गौतम नगर थाने के बाहर शुक्रवार काे एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। माैके पर माैजूद पुलिस कर्मियाें ने तत्काल पानी डाला और कंबल से युवक की आग को बुझा दिया। इलाज के लिए युवक को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। एफआईआर के डर से युवक ने खुद को आग लगा ली।
गाैतम नगर थाना टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सूरज ग्यासी (30) मूल रूप से टीकमगढ़ का रहने वाला था। वह टीला जमालपुरा में स्थित हरीजन बस्ती में पत्नी के मायके में रह रहा है। दो दिन पहले पत्नी ने आपसी विवाद के बाद पति के खिलाफ टीला जमालपुरा में एफआईआर दर्ज करा दी थी। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी शिकायत लेकर गौतम नगर थाने पहुंच गई। वहीं सूरज पहले से ही पेट्रोल छिड़ककर थाने के बाहर पहुंच गया। उसे संदेह था कि एफआईआर दर्ज होगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी शंका में उसने खुद को आग लगा ली। हालांकि मौके पर पुलिस ने तत्काल पानी और कंबल से आग को बुझाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। आग बुझाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी के हाथ मामूली रूप से झुलस गए। फिलहाल सूरज की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |