Advertisement
भोपाल । राजधानी भाेपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार रात खेत में लगे पेड़ से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। परिवार का आराेप है कि महिला मित्र के लापता होने पर पुलिस की पूछताछ से युवक डर गया था, जिसके बाद उसने यह खाैफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सतीश दांगी (22) पुत्र राधेश्याम दांगी निवासी रायपुर गांव ईटखेड़ी का रहने वाला था। वह गांव में ही पिता के साथ खेती किसानी का काम करता था। मृतक के भाई सुरेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को गुनगा इलाके में रहने वाली मृतक की महिला मित्र लापता हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए सतीश को फाेन किया था। इससे वह घबरा गया, उसे लगा कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी कर लेगी। इस बात का जिक्र युवक ने परिवार से किया था। इसके बाद बिन बताए लापता हो गया। रात के समय परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत में पहुंचे ताे वहां पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव देखा। शव को फंदे से उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेने के बाद बॉडी पाेस्टमार्टम के लिए भेज दी गई।
मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक सिद्दीक अहमद ने बताया कि गुनगा इलाके में रहने वाली युवती से सतीश का प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई है। युवती गुनगा इलाके में रहती है, जो गुरुवार को लापता हो गई। पूछताछ के संबंध में पुलिस और लड़की के परिजनों ने उसे कॉल किया। इसके कुछ समय बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |