Advertisement
डिंडौरी । डिंडौरी जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में दुनिया बगाड़ गांव में बुधवार देर रात ट्रैक्टर पलटने से पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं हादसे में दंपत्ति की 6 महीने की बच्ची बाल-बाल बच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाहपुर थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहन दास और रानू बाई के रूप में हुई। मोहनदास प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में ट्रैक्टर चालक था। उसकी पत्नी रानू बाई अपनी बच्ची के साथ राम गुड़ा गांव में एक कार्यक्रम में गई थी। दिनभर काम करने के बाद मोहन रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रैक्टर लेकर उन्हें लेने गया। वापसी में जंगल के रास्ते पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्ची को सुरक्षित निकालकर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीण बारे लाल ने बताया कि मोहन ने कंपनी को बिना सूचित किए ट्रैक्टर लेकर परिवार को लेने जाने का फैसला किया था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |