Video

Advertisement


बस और ऑटो की भिड़ंत में तीन की माैत
anuppur, Three killed , bus and auto collision

अनूपपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो सवार दो महिला एवं एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को इलाज के निर्देश दिये।

 

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे नफीस बस शहडोल से डिंडौरी जा रहीं थी। इसी दौरान ग्राम किरर के पास ग्राम बडहर से अनूपपुर आ रहा ऑटो की बस से भिड़ंत हो गई। इस ऑटो में आठ लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौक पर ही मौत हो गई। अन्य पांच लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय राम कुमार पिता दशरथ सिंह गोड़, 40 वर्षीय सूरजवती पति सुरेश गोड़ एवं 40 वर्षीय मोहबती पति जगन्नाथ गोड़ के रूप में हुई है। यह तीनों ग्राम बड़हर निवासी हैं। इसके अलावा इस दुर्घटना में घायल 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुर्गावती पति बालकरण गोड तीनों निवासी ग्राम बड़हर, 45 वर्षीय छोटेलाल उर्फ लल्लू यादव ग्राम पिता कठा ग्राम खोह एवं राजबती निवासी धनपुरी शहडोल निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।

 

Kolar News 9 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.