Video

Advertisement


अमेरिका ने भारत पर 26 नहीं 27 फीसदी का लगाया है टैरिफ
new delhi, America   tariff ,  India

वाशिंगटन/नई दिल्ली । अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी नहीं, बल्कि 27 फीसदी का टैरिफ लगाया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी आधिकारिक आदेश इसकी पुष्टि करता है। इससे पहले रेसिप्रोकल टैरिफ (पारस्परिक शुल्क या टैक्स) लगाने की घोषणा के वक्त राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस तख्ती के साथ मीडिया के सामने आए थे, उस दौरान भारत के लिए 26 फीसदी टैरिफ का जिक्र था, लेकिन ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में भारत के लिए 27 फीसदी टैरिफ की बात कही गई है।

ट्रंप प्रशासन का मानना है कि अमेरिकी वस्तुओं पर भारत उच्च आयात शुल्क वसूलता है, ऐसे में अब देश के व्यापार घाटे को कम करने और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। हालांकि, ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अमेरिका को भारत के कुछ क्षेत्रों के निर्यात पर असर पड़ने के आसार हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर स्थिति में है क्योंकि अन्य देशों की तुलना में भारत पर लगाया गया शुल्क कम है।

ट्रंप ने नई दिल्ली की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ को "बहुत, बहुत कठोर" बताया। ट्रम्प ने कहा, उनके प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) अभी-अभी (हाल ही में अमेरिका से) गए हैं...वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। भारत हमसे 52 फीसदी शुल्क लेता है इसलिए हम उससे इसका आधा शुल्क लेंगे- 26 फीसदी। यह फैसला लेना बहुत कठिन रहा। हालांकि, जब राष्‍ट्रपति ट्रंप की ओर से जारी टैरिफ चार्ट में भारत की टैरिफ दर 26 फीसदी बताए जाने से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि व्हाइट हाउस के आधिकारिक आदेश में 27 फीसदी टैरिफ की बात कही गई थी। भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, म्यांमार और अन्य देशों के लिए भी टैरिफ की दरों में घोषणा और आधिकारिक आदेश में बदलाव दिखा।

 

किन देशों के टैरिफ दर में दिखा परिवर्तन?

देश :- घोषित टैरिफ (फीसदी)-----आदेश में टैरिफ (फीसदी)

भारत :- 26----------------27

बोस्निया और हर्जेगोविना :- 35----------------36

बोत्सवाना :- 37----------------38

कैमरून:- 11----------------12

फ़ॉकलैंड द्वीप समूह:- 41----------------42

म्यांमार:- 44----------------45

थाईलैंड:- 36----------------37

सर्बिया:- 37----------------38

दक्षिण अफ़्रीका:- 30----------------31

दक्षिण कोरिया:- 25----------------26

स्विट्ज़रलैंड:- 31----------------32

 

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भी अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक शुल्क पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके तहत सभी व्यापारिक साझेदारों से आयात पर 10 से 50 फीसदी तक अतिरिक्त समान मूल्य शुल्क लगाया जाएगा। 10 फीसदी का आधारभूत शुल्क 05 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा और शेष शुल्क 09 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा। अमेरिकी प्रशासन के कार्यकारी आदेश के अनुलग्नक 1 के मुताबिक भारत पर 27 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया और भारत जैसे कुछ करीबी सहयोगी देशों और ट्रेड पार्टनर्स पर भारी टैरिफ लगाया है, जबकि रूस और नॉर्थ कोरिया को इस लिस्ट से बाहर रुखा है। इसके अलावा ट्रंप ने बांग्लादेश पर (37 फीसदी), चीन (54 फीसदी), वियतनाम (46 फीसदी) और थाइलैंड (36 फीसदी) टैरिफ लगाया है, जिन्हें बढ़े हुए शुल्क का सामना करना पड़ रहा है।

Kolar News 3 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.