Advertisement
विदिशा । विदिशा जिले में बेतवा नदी के चरण तीर्थ घाट पर मंगलवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे जब्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। इधर नवजात का शव मिलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में भीड़ जमा हाे गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब दस बजे स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का अनुमान है कि नवजात का शव नजदीकी क्षेत्र से कुत्ता खींचकर लाया हो सकता है। क्योंकि आसपास के इलाके में नवजात शिशुओं को दफनाने की प्रथा है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कुत्ता शव को खींचकर लाता तो शव क्षतिग्रस्त होता। शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी ने नवजात को नदी में फेंका हो। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |