Video

Advertisement


सागर के महुआखेड़ा में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव
sagar,Stone pelting, police team
सागर । मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मऊगंज, सीहोर के बाद अब सागर जिले में पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है। सागर के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा में गुरुवार की शाम बदमाशों ने पुलिस पर पथराव कर दिया‌। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जैसे-तैसे खुद को बचाया‌। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को सुरखी अस्पताल पहुंचाया।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम सुरखी पुलिस ग्राम महुआखेड़ा में वारंटियों को पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान महिलाओं के साथ लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और अचानक से पथराव शुरू हो गया‌। घटना में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक ब्रजेंद्र को चोटे आई हैं। घायलों को सुरखी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया। रात करीब 10 बजे घायल जिला अस्पताल पहुंचे।


आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि सुरखी थाना की पुलिस टीम वारंटियों को पकड़ने गई थी। जहां पुलिस पर पथराव किया गया। पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटे आई हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।


बताया गया कि घटनाक्रम की सूचना मिलते ही सागर पुलिस लाइन, रहली थाना की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई लेकिन सुरखी थाना क्षेत्र में दो महुआखेड़ा गांव हैं। जिससे पुलिस गफलत में पड़ी और राजा बिलहरा के पास वाले महुआखेड़ा पहुंच गई। जहां पता किया तो कोई घटना नहीं हुई थी। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल महुआखेड़ा में घटनास्थल पर पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस पथराव करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।
Kolar News 28 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.