Video

Advertisement


सहायक मंडी उपनिरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
ashoknagar,Assistant Mandi ,arrested red handed

अशोकनगर । लोकायुक्त पुलिस ने एक बार फिर एक रिश्वतखोर शासकीय सेवक को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने अशोकनगर जिले में की है। जहाँ एक सहायक मंडी उप निरीक्षक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत मंडी लाइसेंस जारी करने के एवज में मांगी गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी।

 

जानकारी अनुसार ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को ईसागढ़ कृषि उपज मंडी समिति के सहायक मंडी उप निरीक्षक महेंद्र कनेरिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। शिकायतकर्ता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा नेता भूपेंद्र नारायण द्विवेदी ने लोकायुक्त को बताया कि उन्होंने पत्नी के नाम से गल्ला व्यवसाय के लिए मंडी लाइसेंस जारी करने का आवेदन किया था। इसके एवज में कनेरिया ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद वो 15 हजार रुपए लेने को तैयार हुआ था। मामले में लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी।

 

जांच उपरांत आराेप सही पाये जाने पर लाेकरयुक्त ने आराेपित सहायक मंडी काे रंगे हाथाें पकड़नक की याेजना बनाई। बुधवार काे याेजना अनुसार पीड़ित ने कनेरिया को ईशागढ़ मंडी के स्टाफ कक्ष में 15 हजार रुपए की रिश्वत दी। तभी वहां पहले से माैजूद लाेकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया।लोकायुक्त ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम में निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान, ब्रजमोहन नरवरिया, बलराम सिंह राजावत समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश के तहत की गई है।

 
 

 

 
Kolar News 26 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.