इंदौर । इंदौर के चोइथराम मंडी इलाके में मैदान में खड़ी निजी ट्रेवल्स की दो बसों में आग लग गई। पास ही पेट्रोल पंप था, अगर वहां आग लगती तो और बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, फायर बिग्रेड को सूचना मिलने के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। जब आग लगी उससे निकलता धुआं काफी दूर तक देखा जा सकता था। आग लगने का कारण अभी सामने नही आ पाया है।
फायर ब्रिगेड कर्मचारी के मुताबिक घटना चोइथराम मंडी के पास की है। यहां एक मैदान में राज रत्न ट्रेवल्स की बसे पार्क होती है। दोपहर में आसपास के लोगो ने एक बसो से धुआं निकलते देखा। इसके कुछ देर बाद आग बढ़ गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से बस पूरी तरह से खाक हो गई। यहां सूचना के बाद राजेन्द्र नगर थाने के पुलिस के जवान भी पहुंचे थे, जिस डिपो में आग लगी। उसके पास ही एक पेट्रोल पंप भी है। घटना को देखते हुए कुछ देर पंप को बंद करवा दिया गया था। हालांकि इस आग में किसी तरह की जनहानि नही हुई।