Video

Advertisement


दो पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा
rewa, Two policemen , hostage and beaten
रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले में दो पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा गया। इसमें से एक पुलिसकर्मी सिविल लाइन थाना क्षेत्र तो दूसरा पुलिसकर्मी लाइन में पदस्थ बताया गया है। घटना शनिवार शाम की है। घटना वीडियो भी सामने आया है।


बताया गया कि सिविल लाइन थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शरद सिंह और लाइन में पदस्थ आरक्षक अतुल सिंह पुलिस की होली मनाने के बाद कबाड़ी मोहल्ले गए हुए थे। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने गाली गलौज करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों को बंधक बनाकर मारा गया। दोनों का वीडियो भी बनाया। दोनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन स्थित पुलिस की होली में शामिल हुए थे।


मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस और कोतवाली पुलिस को पहुंचना पड़ा। जहां पहुंचकर दोनों थाने की पुलिस ने दोनों पुलिस कर्मियों को किसी कदर आक्रोशित लोगों से बचाकर बाहर निकाला। थाने की पुलिस के आने के बाद भी लोग दोनों पुलिसकर्मियों पर झपटते हुए नजर आए।


घटना के संबंध में स्थानीय निवासी रूपा सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोग मोहल्ले में होली का त्योहार मना रहे थे। बच्चे भी नाच रहे थे। इसी दौरान दो पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में बाइक से आए और अचानक गाली गलौच करने लगे। फिर मेरे घर के एक बच्चे को डंडे से पीटा। महिलाओं को भी गाली देने लगे। पैसे भी मांगने लगे।


शंखलाल सिंह ने बताया कि मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं। मैं अपने ससुराल आया हूं। दोनों पुलिसकर्मियों को इसलिए पीटा गया है क्योंकि वे यहां पर आकर लाठी चार्ज कर रहे थे। होली का त्योहार चल रहा है तो होली के त्योहार पर क्या लाठी चार्ज करना चाहिए।


जानकारी के मुताबिक कबाड़ी मोहल्ला जहां पर यह घटना हुई है, वो कोरेक्स की अवैध तस्करी के लिए बदनाम है। कुछ दिनों पहले एडिशनल अनिल सोनकर भी प्रेस वार्ता के दौरान यही बात कहते हुए नजर आए थे कि कबाड़ी मोहल्ला अवैध नशे के लिए बदनाम है। कबाड़ी मोहल्ले का आधा एरिया सिविल लाइन थाना क्षेत्र तो आधा एरिया कोतवाली क्षेत्र में आता है। जिस इलाके में सिविल लाइन थाने के पुलिसकर्मी गए थे, उस इलाके के लोगों का यह भी कहना है कि हमारा इलाका कोतवाली क्षेत्र में आता है तो फिर यहां सिविल लाइन थाना पुलिस क्यों आई थी।


पुलिस कर्मियों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आते ही एसपी विवेक सिंह ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम सबसे पहले यह पता लगाएगी कि पुलिसकर्मी वहां पर क्यों गए और उनके साथ मारपीट किन परिस्थितियों में हुई। इसके साथ ही मारपीट करने वाले लोग आखिर कौन है और कितने लोग हैं। इसके बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Kolar News 16 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.