सतना । मध्य प्रदेश के मैहर जिले में अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरामखेड़ा में शनिवार सुबह तालाब में नहाने के गए दो बच्चों और उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदे एक व्यक्ति गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने तीनों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार सुबह 11:30 बजे भागवत केवट (9) और शिवांशु केवट (13) अपने साथियों के साथ
में नहाने गए थे। नहाते-नहाते दोनों बच्चे तालाब की गहराई में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान बच्चों की मदद आवाज सुनकर पास में भैंस को नहला रहे दिलीप द्विवेदी (28) ने तालाब में छलांग लगा दी। बच्चों को बचाने की कोशिश में दिलीप भी गहरे पानी में चला गया।
सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव तालाब से निकालकर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।