Advertisement
भोपाल । भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बीटेक फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने एक युवक पर जाे कि उसका दाेस्त है, पैसे नहीं लाैटाने का अराेप लगाया है।पुलिस ने गुरुवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मृतक के बड़े भाई शिवम द्विवेदी ने बताया, गांव के आदर्श द्विवेदी की सत्यम से दोस्ती थी। आदर्श हमारा दूर का रिश्तेदार भी है। उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का हवाला देकर सत्यम से 80 हजार रुपए ले लिए थे। दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता से पूछे बिना उसे पैसे दे दिए थे। आदर्श ने बाद में पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया था। जिससे सत्यम के पिता उससे नाराज थे। भाई शिवम के मुताबिक आदर्श और सत्यम के बीच जब भी रकम लौटाने को लेकर बात होती तो आदर्श उसे धमकाता था। पिछले दिनों आदर्श के परिजनों से शिकायत की तो उसके मामा ने जल्द पैसे दिलाने का वादा किया था। इसके बाद भी नहीं लौटाए, इसी बात को लेकर सत्यम तनाव में रहने लगा था। मृतक सत्यम हर रोज मां से कॉल पर बात करता था। बुधवार की रात उसने मां से बात की। उनसे पूछा कि आदर्श की मां से बात हुई कि नहीं। क्या उन्होंने पैसा लौटा दिए। मां ने बताया कि उन्होंने पैसे नहीं लौटाए हैं। कुछ ही देर बाद सत्यम ने फांसी लगाकर ली। इस बात की जानकारी परिजनों को भोपाल पुलिस ने कॉल पर दी।
इस पूरे मामले पर टीटी नगर थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग जांच कराई जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |