Video

Advertisement


भोपाल में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या
bhopal, B.Tech student ,committed suicide

भोपाल । भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बीटेक फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने एक युवक पर जाे कि उसका दाेस्त है, पैसे नहीं लाैटाने का अराेप लगाया है।पुलिस ने गुरुवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

 
जानकारी अनुसार घटना भोपाल के रमा नगर की है। रीवा निवासी सत्यम द्विवेदी (18) भाेपाल में प्राइवेट कॉलेज से बीटेक सीएस ब्रांच में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। सत्यम भोपाल में एक साथी के साथ किराए के कमरे में रहता था। बुधवार रात काे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस काे एक सुसाइड नाेट मिला है। सुसाइड नाेट में मृतक ने आदर्श द्विवेदी नाम के एक लड़के के लिए लिखा है- मेरे परिवार को पैसा लौटा दो। तुमने कहा था, बुधवार तक दे दोगे। लेकिन नहीं दिए, मैंने तुम्हारी मदद की है। तुम्हारे मामा ने भी वादा किया था कि जल्द पैसा लौटा दोगे। अब तुम क्यों नहीं लौटा रहे हो। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
 

मृतक के बड़े भाई शिवम द्विवेदी ने बताया, गांव के आदर्श द्विवेदी की सत्यम से दोस्ती थी। आदर्श हमारा दूर का रिश्तेदार भी है। उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का हवाला देकर सत्यम से 80 हजार रुपए ले लिए थे। दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता से पूछे बिना उसे पैसे दे दिए थे। आदर्श ने बाद में पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया था। जिससे सत्यम के पिता उससे नाराज थे। भाई शिवम के मुताबिक आदर्श और सत्यम के बीच जब भी रकम लौटाने को लेकर बात होती तो आदर्श उसे धमकाता था। पिछले दिनों आदर्श के परिजनों से शिकायत की तो उसके मामा ने जल्द पैसे दिलाने का वादा किया था। इसके बाद भी नहीं लौटाए, इसी बात को लेकर सत्यम तनाव में रहने लगा था। मृतक सत्यम हर रोज मां से कॉल पर बात करता था। बुधवार की रात उसने मां से बात की। उनसे पूछा कि आदर्श की मां से बात हुई कि नहीं। क्या उन्होंने पैसा लौटा दिए। मां ने बताया कि उन्होंने पैसे नहीं लौटाए हैं। कुछ ही देर बाद सत्यम ने फांसी लगाकर ली। इस बात की जानकारी परिजनों को भोपाल पुलिस ने कॉल पर दी।


इस पूरे मामले पर टीटी नगर थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग जांच कराई जाएगी।

 
 
Kolar News 13 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.