Video

Advertisement


कटनी में कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला
katni, Congress leader ,attacked with knife

कटनी । मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले में साेमवार सुबह कांग्रेस नेता और पार्षद पति पर चाकू से हमला हो गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बजरिया स्थित चाय की दुकान के पास कांग्रेस नेता आफताब अहमद पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में उनके गले और हाथ में चोट आई है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घायल नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए।

 
 

जानकारी के अनुसार घटना एनकेजे थाना के जगजीवन वार्ड से सामने की है। वारदात में घायल हुए कांग्रेसी नेता व पार्षद पति का आफताब अहमद एक शख्स ने अचानक चाकू से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

घायल पार्षद पति आफताब अहमद ने बताया कि उनकी पत्नी फ़ामिदा आफताब बाबू जगजीवन वार्ड की पार्षद है सोमवार को वो एनकेजे के बजरिया में वार्ड में गए थे जहां पहुंचकर उन्हें जानकारी लगी कि उनके वार्ड में रहने वाला जितेंद्र वंशकार पानी की टंकी पर बार-बार चढ़ जाता हैयही नहीं, आरोपी जितेंद्र वंशकार को नशे की आदत थी इसे लेकर आस-पास के लोगों में डर था कि कहीं वो नशे की हालत में पानी की टंकी में कुछ ज़हरीला या अन्य तरह का पदार्थ न मिला देंइसी कड़ी में पार्षद पति ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपी को पानी की टंकी पर चढ़ने से मना कियािआरोपी तैश में आ गया और उसने आफताब अहमद के गले में चाकू से हमला कर दिया जिससे वोमें घायल हो गए

 
एनकेजे थाना प्रभारी एसआई अनिल यादव के अनुसार, बजरंग कॉलोनी निवासी आफताब अहमद चाय की दुकान के पास खड़े थे। इसी दौरान उड़िया मोहल्ला निवासी जितेन्द्र वंशकार आया और गाली-गलौज करने लगा। आफताब के मना करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया।
Kolar News 10 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.