Video

Advertisement


महू में भारत की जीत के जश्न के दौरान जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव
mahoo, Stones were pelted , India

महू । इंदौर जिले के महू में शनिवार रात भारत के आईसीसी वर्ल्ड चैंपियन बनने पर जीत के जश्न का जुलूस निकालने के दाैरान दो समुदायों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव कर दिया। जिसके बाद दाेनाें गुट आमने-सामने आ गए। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और गाड़ियां तक जला दी। साथ ही कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद हालात काबू में आ सके।

 

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। भारत की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरा। इसमें शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इस दौरान जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा। इस दाैरान कुछ लाेगाें ने इलाके में पटाखे फोड़कर जुलूस निकाल रहे थे। जहां बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग जमा हो गए और धरना देने लगे। कुछ देर में भीड़ आमने सामने हो गई और जमकर पत्थर चलने लगे। जब इस बात का पता आगे चल रहे लोगों को लगा तो पत्थर फेंकने लगे। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बाइक सवार कुछ लोग पत्ती बाजार, कुछ कोतवाली और बाकी दूसरे क्षेत्र में निकल गए। इधर, गुस्साए लोगों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में भी पथराव शुरू कर दिया। यहां घरों-दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में बाहर खड़ी करीब 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। दो कार में तोड़फोड़ कर आग लगाई गई है। उपद्रवियों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधे लाल के घर में आग लगाई। बतख मोहल्ले एक दुकान को आग के हवाले किया। मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आग लगाई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक क्षेत्र में लाठीचार्ज किया। पत्तीबाजार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद रात करीब 1 बजे स्थिति सामान्य हो सकी। मौके पर 10 थानों के करीब 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं। आर्मी की 8 जवानों की टुकड़ी क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को भी बुलाया गया है। इस विवाद में फिलहाल किसी के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने किसी के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं किया है और न ही किसी को गिरफ्तार किया है। कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचे। उन्होंने शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया।

Kolar News 10 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.