Advertisement
राजगढ़ । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के काजीवाला बाग में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे के साथ लाठियों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने रविवार को दोनों पक्ष के छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार दो सप्ताह पूर्व रितेश मेवाड़े और अकबर अली की बाइकें आमने-सामने से टकरा गई थी। इसी बात को लेकर बीती रात दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने रितेश पुत्र महेश मेवाड़े की शिकायत पर अयान, शाहरुख और अकबरअली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वहीं अकबर पुत्र गफूर खां की रिपोर्ट पर रितेश मेवाड़े, राहुल कुशवाह और आकाश राजपूत के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |